सच्ची मोहब्बत बस होती है, मिलती कभी नहीं.!!
The post Sachi Mohabbat Bus Hote Hai appeared first on LoveSove.com.
सच्ची मोहब्बत बस होती है, मिलती कभी नहीं.!!
The post Sachi Mohabbat Bus Hote Hai appeared first on LoveSove.com.
क्यों बयान करूँ अपने दर्द को?
यहां सुनने वाले बहुत है, पर समझने वाला कोई नहीं…
The post Kyun Bayan Kru Apne Dard Ko appeared first on LoveSove.com.
मिल जाएंगे तुमको और भी चाहने वाले दुनिया में,
मगर कर न पाएगा कोई मुकाबला मोहब्बत का मेरी.!!
The post Mil Jayenge Tumko Aur Bhi Chahne Bale appeared first on LoveSove.com.
जरुरी तो नही हर चाहत का मतलब इश्क हो,
कभी कभी अनजान रिश्तो के लिए भी, दिल बैचेन हो जाता है.
खर्च कर दिया है खुद को पूरा तुम पर,
और तुम अब भी कहते हो की हिसाब अधूरा है।
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम..
Aankhon mein jo teri maine khud ko paya hai,
To dil ko mere bohot sukoon Aaya hai..
Jante ho khushi kise kehte hai?
Us insaan se pyaar pana Jisse aap bhi pyaar Karte Ho..
Life mein koi aisa bhi hona Chahiye jisse hum,
Apni saari baatein share kar saken..
Meri rahat meri chahat Just you,
Mera dil meri Jaan Just for you..
चुपचाप गुजार देंगे तेरे बिना भी ये जिंदगी
लोगों को सिखा देंगे मोहब्बत ऐसे भी होती है…
For Latest Updates Follow Us On Facebook
कभी-कभी प्यार कठिन हो सकता है,
लेकिन सच्चे प्यार के लिए कुछ भी किया जा सकता है!
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस यह समझ लो, लफ्ज़ कम मोहब्बत ज्यादा है…
पागलपन की हद से ना गुजरे तो वह प्यार कैसा??
होश में तो रिश्ते निभाए जाते हैं…
Itna Pyaar Hogaya Hai Tumhse Ki Ab Jha Bhi
Pyaar Ki Baat Hoti Hai Mujhe Tum Yaad Aate Ho.
मुझे इसे दुनिया से कोई मतलब नहीं,
मुझे तुम, तुम्हारा वक्त तुम्हारा प्यार चाहिए…
Jhuk jata hai jo apke samne Kisi bhi hadd tak,
Wo apse pyaar hi nahi balki
Apki izzat bhi karta hai
Na kam hoga Na khatam hoga
Ye pyaar hai janab har pal hoga..
सब कहते हैं जिंदगी में
सिर्फ एक बार प्यार करना चाहिए
लेकिन तुमसे तो मुझे बार-बार प्यार
करने का दिल चाहता है!
Ye mana ki bade hi badnam hai hum,
Kar jate hai shararat kyunki insaan hai hum,
Lagaya na kariye hamari bato ko dil se,
Aapko to pata hai kitane nadaan hai hum..
Tumhare siwaye ab Koi nhi aa sakta
zindagi me Meri jaan Bas ek maut ka Koi
wada Nahi karte hum..
मेरा हर पल आज खूबसूरत है दिल में जो सिर्फ
तेरी ही सूरत है कुछ भी कहे ये दुनिया अब
गम नहीं दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है!
♡ तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है.
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं..
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीक़त तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं.
ये लकीरें, ये नसीब, ये किस्मत
सब फ़रेब के आईनें हैं…
हाथों में तेरा हाथ होने से ही
मुकम्मल ज़िंदगी के मायने हैं…
हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे ,
हम वो नही जो तुजसे नाता तोड़ देंगे ,
हम वो हे जो तुम्हारी साँसे रुके तो ,
अपनी साँसे छोड़ देंगे…।।
पता है तुम्हारी और हमारी
मुस्कान में फ़र्क क्या है?
तुम खुश हो कर मुस्कुराते हो,
हम तुम्हे खुश देख के मुस्कुराते हैं..
See Also: Cute Love Shayari
कहते हैं रिश्ते नशा बन जाते हैं…
कोई कहते हैं रिश्ते सजा बन जाते हैं..
पर रिश्ते निभाओ सच्चे दिल से तो वे रिश्ते ही जीने की वजह बन जाते हैं.
You may like:
1. 2 Line Love Status
2. 2 Line Status Shayari
3. Sad Hindi Status
4. Cute Love Shayari For Girlfriend
5. Top 50 Shayari’s
6. All time shayari’s
7. 50 Very Sad Short Shayari
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.
ये वादा है तुमसे वो दिन भी मैं लाऊँगा,
जब तुम ख़ुद कहोगी,
मुझे दुनिया की परवाह नहीं।
मैं बस तुम्हारी होना चाहती हूँ।
मैं बस तुम्हारी हूँ।
ना चाँद की चाहत
ना तारों की फ़रमाईश
हर जन्म तू मिले
बस यही मेरी ख्वाईश!! ❤
एक पल की ये बात नहीं,
दो पल का ये साथ नहीं,
कहने को तो जिन्दगी जन्नत से प्यारी है,
पर वो साथ ही क्या जिसमे तेरा हाथ नहीं.
गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना.
कभी रूठ जाऊ तो मना लेना.
कल का क्या पता हम हो नहो.
इसलिए जब भी मिलू.
प्यार से मेरा हाथ थाम लेना.❤️
See Also: Best Heart Touching Shayari
सुन पगली मेरी यही ख़्वाहिश है,
हर पल हम साथ हो,
मेरे हाथो में तेरा हाथ हो,
जहाँ भी देखें एक साथ देखें,
तुम मेरी नज़र से देखो और मैं तुम्हारी नज़र से.
तेरे सीने से लग कर तेरी आरज़ू बन जाऊँ,
तेरी सांसों से मिलकर तेरी खुशबू बन जाऊँ,
फासले न रहें कोई हम दोनों के दरम्यान,
मैं, मैं न रहूँ… बस तू ही तू बन जाऊँ।
किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो,
कि वो तुम्हे मिले या ना मिले,
मगर उसे जब भी प्यार मिले,
तो तुम याद आओ.
मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो…
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो…
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात…
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो…
रिश्ता वो नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता है!
रिश्ता वह होता है,जिसे दिल से निभाया जाता है!!
अपना कहने से कोई अपना नहीं होता,
अपना वो होता है जिसे दिल से अपनाया जाता है!!!
शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी,
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे.
ज़िंदगी में बार-बार सहारा नही मिलता,
बार-बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता।
लिख दूं….तो लफ्ज़ तुम हो
सोच लूं….तो ख़याल तुम हो
मांग लूं….तो मन्नत तुम हो
चाह लूं….तो मुहब्बत भी तुम हो..
सब कुछ तुम ही हो.
हमारी हर ख़ुशी का एहसास तुम्हारा हो
तुम्हारे हर ग़म का दर्द हमारा हो
मर भी जाए तो हमें कोई ग़म नही
बस आख़िरी वक़्त साथ तुम्हारा हो.
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
साँसो में छुपी ये हयात तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिना,
धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है।
प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई
दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई!
मुझे नही खबर कि तुम्हारी जिन्दगी में वो कौन सा पल है…..???
जो सिर्फ मेरे लिए हो…
पर मेरी जिन्दगी का हर इक पल.
सिर्फ तुम्हारे लिए है.
तुम मेरी बाहों का हार बनो,
मेरे आँखो की चमक बनो,
तुम इस दिल की धड़कन बनो,
मेरे साँसों की महक बनो,
बस हर पल यूही इस दिल की चाहत बनो.
Love You Sweet Heart❤️
The post Sweet Sms for Girlfriend, Heart Touching Sms, Hindi Font Love Shayari appeared first on LoveSove.com.
Tu har cheez mangle har cheez kurbaan hai tujh pr…..
The post Tu Har Cheez Mangle Har Cheez appeared first on LoveSove.com.
मंज़िल पाना तो बहुत दूर कीबात है, गुरूर में रहोगे तो रास्तेभी ना देख पाओगे। हवा को कह दो कि खुद को आज़माके दिखाए, बहुत चिराग बुझाती है कभी एकजला के तो दिखाए।
The post Manzil Pana Toh Bahut Dur Ki Bat Hai appeared first on LoveSove.com.
आज से बीस साल बाद तुम उन चीजों को देख कर बहुत उदास होगे जो तुम नहीं कर पाए थे
The post Aaj Se 20 Saal Bad Tum appeared first on LoveSove.com.
Log kehte hai mohabbat itni kro ki dil swaar ho jaaye, Hum
kehte hai ki mohabbat itni kro ki bewafa ko bhi pyaar ho jaaye.
The post Log Kehte Hai Mohabbat Itni Kro Ki Dil appeared first on LoveSove.com.
Ek Hasrat thi ki kabhi vo bhi hame manaye, Pr ye kambhakt dil
kbhi unse rutha hi nhi!
The post Ek Hasrat Thi Ki Kabhi Vo Bhi Hame Manaye appeared first on LoveSove.com.
Pyaar se pyara nhi milta zindagi me koi, Jo hai pass aapke usko
sambhal kar rakhna, Kyunki ek baar khokar pyaar dubara nhi milta…
The post Pyaar Se Pyara Nhi Milta Zindagi Me Koi appeared first on LoveSove.com.
दुसरो पर विजय पाने के लिए ताकतवर मत बनो, बल्कि अपने आप पर विजय पाने के लिए बनो.
The post Dusro Par Vijay Pane Ke Liye appeared first on LoveSove.com.
हमेशा अपने पर डाउट करना बंद करो. कड़ी मेहनत करो और अपने लक्ष्य को हासिल करो.
The post Hamesa Apne Par Dought Karna Band Karo appeared first on LoveSove.com.
हमेशा याद रखे की हर बड़े काम की शुरुवात छोटे काम से होती है.
The post Hamesa Yaad Rakhe Ki Har Bade Kaam Ki appeared first on LoveSove.com.
हर प्रॉब्लम का सलूशन जरुर होता है ऐसी कोई प्रॉब्लम बनी ही नहीं है जिसका इस दुनिया में सलूशन ना हो.
The post Har Problem Ka Solution Jaroor Hota Hai appeared first on LoveSove.com.
सबसे सीखो लेकिन हमेशा वही करो जो आपका मन करता है.
The post Sabse Sikho Lekin Hamesa Wahi appeared first on LoveSove.com.
जो कुछ भी करना है उसको पुरे जोश के साथ करो वरना वो काम ही मत करो.
The post Jo Kuch Bhi Karna Hai Usko Pure Josh appeared first on LoveSove.com.
Log kehte hai mohabbat itni kro ki dil swaar ho jaaye, Hum
kehte hai ki mohabbat itni kro ki bewafa ko bhi pyaar ho jaaye.
The post Log Kehte Hai Mohabbat Itni Kro Ki Dil appeared first on LoveSove.com.
आँखो की चमक, होठों की मुस्कान बता रही है…… लगता है आज फिर वो मिलने आ रही है……
The post Aankhon Ki Chamat Hothon Ki Muskan appeared first on LoveSove.com.
ये आँखे अक्सर उन्हीं के लिए बहती है जिसको इनकी कोई परवाह नहीं होती
The post Ye Aankhein Aksar Unhe K Liye Bahte Hai appeared first on LoveSove.com.
आँखे नम है आँसू भी कम है…..लगता है घाव काफी पुराना है
The post Aankehin Nam Hai Aansoo Bhi Kam Hai appeared first on LoveSove.com.