Quantcast
Channel: Heart Touching Hindi Lines – LoveSove.com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 302

Top 25 Two Line Status Shayari Collection, Short Hindi Quotes

$
0
0

Top 25 Two Line Status Shayari Collection, Short Hindi Quotes

Top 25 Two Line Status Shayari Collection, Short Hindi Quotes alone-boy-wallpapers-lovesove

Heart Touching Lines By Lover In Hindi

जाओ ढुँढ लो हमसे ज्यादा चाहने वाला,
मिल जाये तो खुश रहना और ना मिले तो हम फिर भी तुम्हारे है !!

You may like:
1. Top 50 Shayari’s
2. Two Line Love Status
3. Sad Hindi Status
4. Cute Love Shayari For Girlfriend
5. Heart Touching Sms
6. All time shayari’s
7. 50 Very Sad Short Shayari


नजर अंदाज जितना करना है कर लो,
अन्दाजा उस दिन का भी कर लो जब हम नजर नहीं आयेगे..


*हर चीज़ ले लेते हो दिल पर*
*बस मुझे छोड़ कर*


मोहब्बत हाथ में पहनी गयी चूड़ी की तरह होती है….
खनकती है, संवरती है और आखिर टूट जाती है….


उनके रूठने का तो मत पूछिये जनाब..
वो तो इस बात पे भी रूठे हैं कि मनाया नहीँ हमने……..✍


आज भी वही चाहत है मेरी, तुझे पाने की…
काश वो वक्त लौट आये, और मै पा लूँ तुझे…


जिस्म फ़िर भी, थक हार कर सो जाता है;
दिल का भी, कोई बिस्तर होना चाहिये….


जग रूठे तो कहांँ #_परवाह है मुझे…..
मगर मर #_जाऊंगी मै जो आंख तुने फेरी…!!!!


पता नहीं कितने बचेंगे हम…
जब..हम में से तुम….घटाए जाओगे…


ऐ दिल❤️ तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है..!!


अजीब सा मौसम है आज ये मन बड़ा शांत हुआ है,
ऐसा लगता है दिल का मौहब्बत में देहान्त हुआ है !!


उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में,
की उनका दिल धड़कता है मेरे सीने में..!!


हर किसी के हाथ से बिक जाने को तैयार नहीं है,
ये मेरा दिल है दिल ,तेरे शहर का अखबार नहीं है !!❤


Sad Status Shayari, Dard Bhari Lines

ख्वाहिश तो न थी किसी से दिल लगाने की…
पर किस्मत में दर्द लिखा था…तो मोहब्बत कैसे न होती…!!!


कैसे करे इंतजार तेरे लौट आने का,
अभी दिल को यकीन नहीं हुआ है तेरे चले जाने का!!


फिर जलकर उनका दिल, राख हुआ है ..
फिर नज़रों ने उनकी हमें, मुस्कुराते देखा होगा ..


फ़र्क है हमारे और तुम्हारे “दर्द” की “तासीर” में…!!
तुम्हारी “आँखे” रोती है हमारा “दिल” रोता है…!!


लिख तू कुछ ऐसा..
ऐ दिल..
जिसे पढ़ वो रोए भी ना..
और रात भर सोए भी ना..!!


ज़िन्दगी का सफर इतना सुहाना होना चाहिये
सितम हो फिर भी दिल शायराना होना चाहिये !


है इशक तो बातो में नजर आना चाहिये
आँखो के रास्ते दिल में उतर जाना चाहिये !


धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है….


तुम दिल मे रहो इतना ही बहुत है•••
मुलाकात की हमे इतनी भी जरूरत नही•••


यु उतर आया था कोई …दिल के विराने में …
जैसे दर्द की राह पर …राहगार मिल गया हो


आशियाने बनें भी तो कहाँ जनाब…
जमीनें महँगी हो चली हैं और दिल में लोग जगह नहीं देते..!!


होता नहीँ सबके पास ये हुनर भी …
लफ़्जों से बना लेते हैं लोग दिल में घर भी !!


बेहद गुस्सा करती हो आजकल….
नफरत करने लगी हो या मोहब्बत ज्यादा हो गयी..


ज़रा सी मोहब्बत क्या पी ली,
जिंदगी अब तक लडखडा रही है…!!


कभी मतलब के लिए, तो कभी बस दिल्लगी के लिए,
हर कोई मोहब्बत ढूँढ़ रहा है यहाँ अपनी ज़िन्दगी के लिए..


मिला था जिनकी मोहब्बत का सहारा
वही मुकर गये दिल लेकर हमारा!!


उसको चाहा तो मोहब्बत की तकलीफ नजर आई !
वरना इस मोहब्बत की बस तारीफ़ सुना करते थे..!!


तेरी ओर जाती हर हवा से कहते थे हम…
जरा तुमसे कह दें कि तुम्हें बहुत याद करते हैं हम…


ना कर इतना प्यार इस बेवफा जिन्दगी से ऐ मेरे दोस्त,
एक दिन तेरा सौदा ये मौत से कर आएगी..!!!❤


ज्यादा ख्वाहिशें नही ऐ ज़िंदगी तुझसे,
बस़ ज़िंदगी का अगला लम्हा पिछले से बेहरतीन हो..


ख्वाहिशे मेरी अधुरी ही सही पर..
कोशिशे मै पूरी करता हुं….!!


तेरी यादो के लम्हे उन पुराने गानो की तरह
जिनको कितना भी दोहराऊ हर बार नये ही लगते हे..

  • 25
    Shares

The post Top 25 Two Line Status Shayari Collection, Short Hindi Quotes appeared first on LoveSove.com.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 302

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>