Quantcast
Channel: Heart Touching Hindi Lines – LoveSove.com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 302

Top 25 Sad Hindi Status Collection, Short Status Hindi Language

$
0
0

Top 25 Sad Hindi Status Collection, Short Status Hindi Language

Report Image

Aaj bachpan ka tutta huya khilona mila, Usne mujhe tab bhi
rulaya tha.. Usne mujhe aaj bhi rulaya hai.


Report Image

Kaha milta hai koi samjhne baala, Sab samjha kar chale jaate hai


Report Image

सबके लिए वक़्त था उसके पास सिवाए मेरे और यह जानते हुए भी मैं तमाम काम छोड़ उसी का इंतज़ार करती रही


Report Image

अल्लाह की दुआ से वो सब मिला जिसकी तम्मन्ना रखते थे…. शिवाय उसके जिसके लिए रोज़े रखे थे…


Report Image

अब तो वो भी रुलाने लगे है, जिन्हे कभी इन आंसुओं को देख मुझसे भी ज्यादा तकलीफ हुआ करती थी


Report Image

मुद्दत से जिन की आस थी
वो मिले भी तो कुछ यूँ मिले,
हम नजर उठा कर तड़प उठे
वो नजर झुका कर गुजर गए


Report Image

ग़म-ए-दुनिया में ग़म-ए-यार भी शामिल कर लो,
नशा बढ़ता है शराबें जो शराबों में मिलें,
अब न वो मैं हूँ, न तू है, न वो माज़ी है फ़राज़,
जैसे दो साए तमन्ना के सराबों में मिलें।


Report Image

एक वो हैं कि जिन्हें उनकी ख़ुशी ले डूबी,
एक हम हैं कि जिन्हें ग़म ने उबरने न दिया।


Report Image

वो आज खूने-दिल से मेंहदी लगाये बैठे हैं,
सारे किस्से मेरे दिल से लगाये बैठे हैं,
ख़ामोशी में भी एक शोर है उनकी,
सुर्ख जोड़े में खुद को बेवा बनाये बैठे हैं।


sad shayari, sad status, sad status in hindi for life, sad life status in hindi, very sad shayari, sad status about life

Report Image

Agar mere Chale Jaane se tu kush hai,
Toh tujhe teri Khusi mubarak!!


Two Line Sad Status In Hindi

sad status about life, sad love shayari with images, sad life status, sad wallpaper, sad love shayari

Report Image

Time batane Wale bahut hain,
Time pe kaam Aane wala koi nahi..


Heart Touching Sad Lines In Hindi

sad love shayari in hindi for boyfriend, very sad 2 line shayari, sad shayari image, 2 line sad shayari, 2 line sad status, 2 line sad shayari hindi

Report Image

Mohabbat kitni bhi Sacchi kar lo
Logon ko sacchi Mohabbat wale nahi,
Acchi sakal wale Pasand hain.


Sad Status About Life In Hindi

sad shayari in hindi, sad status in hindi, sad shayari wallpaper, sad love quotes in hindi, hindi shayari love sad

Report Image

(Ek Baat Bolu)
Chup rehna hi theek hai log ab
alfaazoon ka Galat matlab nikal lete hai..


Very Sad 2 Line Shayari

Sad quotes in hindi for love, love quote in hindi for girlfriend, sad lines in hindi, sad thought in hindi, sad love quote hindi, quotes on love in hindi sad, 2 line sad hindi status, sad hindi status, whatsapp sad status, Top 25 Sad Hindi Status Collection, Short Status Hindi Language

Report Image

मुझसे नहीं कटतीं अब ये तन्हा उदास रातें,
कल सूरज से कहूँगा मुझे अपने साथ ले कर डूबे !


Sad Love Shayari With Images

breakup shayari, Heart Touching Status Hindi, love quotes in hindi sad, sad quotes in hindi for love, love quote in hindi for girlfriend, sad lines in hindi, 2 line sad hindi status, sad hindi status, whatsapp sad status, Top 25 Sad Hindi Status Collection, Short Status Hindi Language

Report Image

मुफ़्त में नहीं सीखा उदासी में मुस्कराने का हुनर

बदले में ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तबाह की है


Sad Shayari Wallpaper

sad whatsapp status, 2 line sad hindi status, sad hindi status, whatsapp sad status, Top 25 Sad Hindi Status Collection, Short Status Hindi Language

Report Image

यू तो अल्फाज नही हैं आज मेरे पास मेहफिल में सुनाने को,
खैर कोई बात नही, जख्मों को ही कुरेद के देता हूँ।

See Also :Two Line Love Status


2 line sad hindi status, sad hindi status, whatsapp sad status, Top 25 Sad Hindi Status Collection, Short Status Hindi Language

Report Image

मोहब्बत एक तरफा होती.. तो जुदाई सह भी लेते…

दर्द तो इस बात का है.. कि मोहब्बत उसे भी थी…


2 line sad hindi status, sad hindi status, whatsapp sad status, Top 25 Sad Hindi Status Collection, Short Status Hindi Language

Report Image

आंसू अपने हाथ से ही पोछ लेना दोस्तों
अगर दूसरे पूछेंगे तो उसकी कीमत मांगेंगे


उनको लगी खरोंच का पता पूरे शहर को है……

हमारे गहरे जख्म की कहीं चर्चा तक नहीं…


मुझसे पूछा किसी ने की उसके बिना जिन्दगी कैसे गुजरेगी तेरी

तो मैंने भी पिंजरे में छटपटा ते इक पंछी की तरफ इशारा कर दिया।


चेहरा देखकर इंसान को प चानने की कला थी मुझमें,
तकलीफ तो तब हुई हर इंसान के पास कई चेहरे देखे.


मज़बूरी में सुनने 🗣पड़ते हैं साहब लोगो के ताने अक़्सर,
कोई भी शख़्स इस जहां में शौक से🤧 रुसवा नहीं होता.

पड़ते हैं साहब लोगो के ताने अक़्सर,कोई भी शख़्स इस जहां में शौक से🤧 रुसवा नहीं होता...lvsv.me">

sad hindi status, whatsapp sad status, sad shayari, sad whatsapp status, Top 25 Sad Hindi Status Collection, Short Status Hindi Language, Hurt Sms sad-alone-boy-black-white-lovesove

Report Image

Short Hindi Status Collection

*ना जाने ये कौन सा तरीका है उसका प्यार करने का,*
*कि उसका दिल ही नहीं करता मुझसे बात करने का..*


आसान नही होता यूँ मुड़कर लौट आना,
“काश” ..समझ पाते तुम ये बात ……मेरे जाने से पहले !


बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी..
पहले पागल किया, फिर पागल कहा, फिर पागल समज कर छोड़ दिया..


बहुत ही खुश किसमत है वो लोग जिसे प्यार के बदले प्यार मिल गया,
बदनसीब तो मै हु मैने प्यार तो किया,
लेकिन मुजे न प्यार मिला, ना यार मिला!

See Also :Top 50 Shayari’s


जिसने कल जिंदगी भर साथ जीने की कसम खाई थी,
आज उसकी ही जुदाई मे मर मर के जी रहा हू!


मैंने दरवाज़े पे ताला भी लगा कर देखा लिया,
पर ग़म फिर भी समझ जाते है की मैं घर में हूँ!!


इश्क क्या जिंदगी देगा किसी को,
ये तो शुरू ही किसी पर मरने से होता है !


खिलौना हूँ मैं उसके हाथों का रूठती वो है टूटता मैं हूँ…


❤वोह नहीं मिलते तो क्या हुआ..इस दिल को रोज़ दर्द तो हमेशा मिलने आता है !❤


तुझे मुफ्त में जो मिल गए हम,
तु कदर ना करे ये तेरा हक़ बनता है।


भूलना तो ज़माने की रीत है,
मग़र तुमने शुरुआत हमसे क्यों की!


काश तेरी यादों से भी “तलाक तलाक तलाक”
बोलकर छुटकारा पा सकता 🙁


बहुत सी बातें सोच रखी थी तुम्हें बताने को….
पर मुद्दतों बाद जब बात हुई…. तुमने तो हाल भी न पूछा..


Painful Lines In Hindi By Lover

हाथ की नब्ज़ काट बैठा हूँ ,
शायद तुम निकल जाओ दिल से खून के जरिये….!


मुझे पत्थर बनाने में उसका बड़ा हाथ है,
जिसे मैं कभी फ़ूल दिया करता था ..!


उनको तो फुरसत नहीं
दीवारो तुम ही बात कर लो मुझसे!


“कुछ तो बात है चाहत में”
वरना लाश के लिए कोई ताजमहल नहीं बनवाता ..!!


रोज तुझे ये सोच कर याद कर लेते है
की आज के बाद तुझे याद नही करेंगे..!


किसी दिन वो मेरी हँसी के दीवाने थे,
आज वो हमसे पूछते भी नहीं हैं,
के हम ज़िंदा हैं या मर गये.


❤यह दिल भी कितना भोला है….Hurt होकर भी Expectations रखता है❤


ज़िंदगी में प्यार क्या होता, उस शख़्स से पूछो,
जिसने दिल टूटने के बाद भी इन्तज़ार किया हैं !


“अच्छा हुआ जो तूने मुझे छोड़ दिया, वो प्यार ही किस काम का जिसमें,
हर बात का यक़ीन दिलाने के लिए ‘क़समें’ खानी पड़े.”


वक़्त वक़्त की बात है दोस्तो,
जो आज हमे देख कर उदास होते है,
वो कभी हम ना दिखने पे उदास होते थे!!


Sad Missing Status

मैं भी क्या कमाल करता हूँ…
एक शाम लिखता हूँ कि भुला दिया तुझे,
फिर सारी रात तुझे ही याद करता हूँ।


हवस होती तो पूरी भी कर लेते..,
महोब्बत थी इसलिए अधूरी रह गयी!!


मत कर हिसाब मेरे प्यार का,
कहीं बाद में तू खुद ही कर्ज़दार न निकले..


नाराज़गी भी बहुत ज़रूरी है..
कोई हमें मनाने वाला भी है.. पता चल जाता है !


बदल जाते है वो लोग वक़्त की तरह, जिन्हें हद से ज़्यादा वक़्त दे दिया जाये.


क्यों हम भरोसा करें गैरों पर,
जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर..


कितना नादान है ये दिल समझ कर भी समझता ही नही
मरता भी तो उसी पर है जो इसे कुछ समझता नही !!


कितना मनाते है आपको फिर भी आप मानती नहीं ,
दर्द हमें भी होता है ,पर आप है के जानती नहीं.

See Also :50 Very Sad Short Shayari


Sad Status For Facebook

कभी_कभी हमारा स्टेटस हजारो लाइक पाने के लिए ❌ नही होता…
किसी ☝ 1 शख्स को पढ़वाने के ✔ लिए भी होता हे.


सभी बोलते है, लड़की क्या एक गयी तो दूसरी आएगी… लेकिन दोस्तों… जो पहले जाती है ना, वो तो दिल ❤ ही ले जाती है !!


कल न हम होंगे न कोई गिला होगा..
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा..
जो लम्हे हैं चलो हँस कर बिता ले..
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा !!


सिर्फ मैं हाथ थाम सकूँ उसका..
मुझ पे इतनी इबादत सी कर दे..
वो रह ना पाऐ एक पल भी मेरे बिन..
ऐ खुदा तू उसको मेरी आदत सी कर दे..


ये दुनिया वाले भी बड़े अजीब होते है..
कभी दूर तो कभी क़रीब होते है..
दर्द ना बताओ तो हमे कायर कहते है..
और दर्द बताओ तो हमे शायर कहते है ..


किसी ने सच कहा है…
अपनी तक़दीर की आजमाइस ना कर,
अपने ग़मों की नुमाईस ना कर,
जो तेरा है तेरे पास खुद आयेगा,
रोज रोज उसे पाने की खवाहिस ना कर.


नम हैं आँखे मेरी, मगर एक भी आंसू बह ना पायेगा,
ये दिल भी कितना दगाबाज़ है यारो,
खुद को भूल जायेगा, मगर तुझे ना भूल पायेगा।


तेरी यादो के बिना जिन्दगी अधुरी है,
तू मिल जाये तो जिँदगी पूरी है,
तेरे साथ जुडी हैँ मेरी खुशीयां,
बाकी सब के साथ हसना तो मेरी मजबूरी है.


जीवन की भाग दौड में क्यों वक़्त के साथ रंगत खो जाती है,
हंसती खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है,
एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम,
और आज कई बार बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है ।


कोई हालात नहीं समझता,
कोई जज़्बात नहीं समझता,
ये तो बस अपनी अपनी समझ है,
कोई कोरा कागज़ भी पढ़ लेता है तो कोई पूरी किताब नहीं समझता!!

The post Top 25 Sad Hindi Status Collection, Short Status Hindi Language appeared first on LoveSove.com.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 302

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>