Quantcast
Channel: Heart Touching Hindi Lines – LoveSove.com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 302

Hindi Font Love Quotes, Hindi Love Status, Hindi Short Shayari

$
0
0

beautiful-red-rose-hd-image-lovesove

जब नफ़रत करते करते थक जाओ, तो एक मौका प्यार को भी दे देना।।


मैने जो पुछा उनसे कि यूँ बात बात पे रूलाते क्युँ हो, वो बङे प्यार से बोली, मुझे बहता हुआ पानी बेहद पंसद है.


क्या क्या रंग दिखाती है जिंदगी क्या खूब इक्तेफ़ाक होता है, प्यार में ऊम्र नहीँ होती पर हर ऊम्र में प्यार होता है..!!


ना शौक दीदार का, ना फिक्र जुदाई की, बड़े खुश नसीब हैँ वो लोग … जो, मोहब्बत नहीँ करतेँ!


मोहब्बत कर सकते हो तो खुदा से करो ‘दोस्तों’, मिट्टी के खिलौनों से कभी वफ़ा नहीं मिलती


मोहब्बत न सही मुकदमा कर दे मुज पर, कम से कम तारीख दर तारीख मुलाकात तो होगी ।


तजुर्बा कहता है मोहब्बत से किनारा कर लूँ, और दिल कहता हैं की ये तज़ुर्बा दोबारा कर लू|


हर मर्ज़ का इलाज़ मिलता था उस बाज़ार में, मोहब्बत का नाम लिया दवाख़ाने बन्द हो गये|


मैंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर, वो मुस्कुरा कर बोले और तुम्हे आता ही क्या है।


वही हुआ न तेरा दिल, भर गया मुझसे, कहा था न ये मोहब्बत नहीं हैं, जो तुम करती हो…!!


चाहो तो छोड़ दो.. चाहो तो निभा लो, मोहब्बत तो हमारी है पर मर्जी सिर्फ तुम्हारी है..!


सुनो! बार बार मेरी ‪‎प्रोफाइल‬ खोल के ‪#तस्वीर‬ ना देखा करो… नज़र ‪‎मोहब्बत‬ की होगी तो नज़र लग जाऐगी !!‪


मोहब्बत भी ठंड जैसी है, लग जाये तो बीमार कर देती है..


मुझे क़बूल है.. हर दर्द.. हर तकलीफ़ तेरी चाहत में.. सिर्फ़ इतना बता दो.. क्या तुम्हें मेरी मोहब्बत क़बूल है..?


तूने मेरा आज देख के मुझे ठुकराया है, हमने तो तेरा गुजरा कल देख के भी मोहब्बत की थी|


एहसान जताना जाने कैसे सीख लिया, मोहब्बत जताते तो कुछ और बात थी।


सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है तुमसे, लेकिन इस बार बेवफाई हम करेंगे.


मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है, प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं|


हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी, ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है।


झूठ कहते हैं लोग कि मोहब्बत सब कुछ #छीन लेती है, मैंने तो मोहब्बत करके ग़म का खजाना पा लिया|


बस तुम्हेँ पाने की तमन्ना नहीँ रही, मोहब्बत तो आज भी तुमसे बेशुमार करतेँ हैँ.!!


दिलों में खोट है ज़ुबां से प्यार करते हैं, बहुत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते हैं।


क्या नाम दूँ मैं अपनी मोहब्बत को.. कि ये तेरा सिवा किसी और से होती ही नहीं..!! ‪


अपनी जिंदगी अजीब रंग में गुजरी है.. राज किया दिलों पे और तरसे मोहब्बत को..


सुना था.. मोहब्बत मिलती है मोहब्बत के बदले, हमारी बारी आई तो, रिवाज हि बदल गया !|


उम्र बीत गयी पर एक जरा सी बात समझ नही आई, हो जाये जिन से मोहब्बत वो लोग कदर क्यों नही करते..!!


मोहब्बत की आजतक बस दो ही बातें अधूरी रही, इक मै तुझे बता नही पाया, और दूसरी तूम समझ नही पाये..


मैं भी खरीददार हूं मैं भी खरीदूंगा, प्यार कहां बिकता है पता बताना यारों..!!


प्यार मोहब्बत चाहत इश्क़ जिन्दगी उल्फ़त, एक तेरे आने से कितना बदल गई किस्मत।


मोहब्बत रोग है दिल का इसे दिल पे ही छोड़ दो, दिमाग को अगर बचा लो तो भी गनीमत हो..!!


मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ ऐ खुदा, किस्मत मेँ कोई ऐसा लिख दे, जो मौत तक वफा करे।


चुपचाप गुज़ार देगें तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी, लोगो को सिखा देगें मोहब्बत ऐसे भी होती है।


तेरी मोहब्बत की तलब थी इस लिए हाथ फैला दिए, वरना हमने तो कभी अपनी ज़िंदगी की दुआ भी नही माँगी।


ना प्यार कम हुआ है ना ही प्यार का अहेसास, बस उसके बिना जिन्दगी काटने की आदत हो गई है !!


किसी की मोहब्बत पाने के लिए पहले उसे बेपनाह, बिना शर्त के मोहब्बत दो।


सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है, बातें तो सब करते हैं देखा किसी ने नहीं।


प्यार वो नहीं जो तुम ढूंढ रहे हो, बल्कि प्यार वो है जो तुम्हें ढूंढ ले। – लोर्रेटा यंग


कईं बार दिल वो देख लेता है जिसे आँखें नहीं देख पाती।


प्रेम का सबसे बड़ा सबूत विश्वास होता है।


प्यार की शुरुआत मुस्कान से ही होती है, इसीलिए सबसे मुस्कुरा कर मिलना चाहिए। – मदर टरेसा


प्रेम में प्रेमी की ख़ुशी ख़ुद की ख़ुशी से ज्यादा महत्वपूर्ण होती है।


ज़िन्दगी में कुछ पाने के लिए प्यार सबसे उम्दा चीज है।


प्रेम ज़िन्दगी है, अगर प्रेम खो गया, तो ज़िन्दगी खो गयी।


प्रेम में गिरने (Falling in Love) के लिए आप गुरुत्वाकर्षण (Gravity) को दोष नहीं दे सकते – अल्बर्ट आइंस्टीन


जैसे पानी की बिना फूल मुरझा जाते हैं, वैसे प्रेम की बिना मनुष्य।


किसी का प्यार पाने के लिए पहले उसके दिल में जगह बनाओ।


ये एक सत्य है के हर किसी को जहान में प्यार नहीं मिलता।


प्यार-मोहब्बत का एहसास सबसे उत्तम और सर्वश्रेष्ठ एहसास होता है।


मोहब्बत का कभी कारण मत ढूंढो क्योंकि, ये बिना कारण, मतलब या वजह की होती है।


हम ज़िन्दगी से प्यार करते हैं, इसलिए नहीं की हमें जीना है बल्कि इसलिए की कोई हमें प्यार करता है।


प्यार वहां सबसे ज्यादा मौजूद होता है जहां इसकी इतनी जरुरत नहीं होती।


प्रेम किसी भी प्राणी के ज़िंदा होने की सबसे बड़ी वजह होती है।


सच्चा प्रेम काम-वासना से सदा रहित होता है।


हम प्रेम के लिए, प्रेम की वजह से ही पैदा हुए हैं।


जहाँ प्रेम है वहाँ ज़िन्दगी है – महात्मा गाँधी।


प्यार से वंचित जीवन, व्यर्थ जीवन।


जीने का गूढ़ रहस्य Love में ही छिपा है।


हम प्यार से जन्में हैं, प्यार हमारी माता है।


मोहब्बत का सफर आसान कभी आसान नहीं होता।


प्रेम की कोई उम्र, सीमा और मृत्यु नहीं होती।


प्रेम का न कोई इलाज़ है न कोई दवा।


नफ़रत को नफ़रत से नहीं सिर्फ प्रेम से ख़त्म किया जा सकता है।


प्रेम आत्मा की सुन्दरता होती है।


लोग बदलते हैं, हालात बदलते हैं, प्रेम करने वाले बदलते हैं मगर प्रेम कभी नहीं बदलता।


प्रेम की पहली जिम्मेदारी अपने प्रेमी के दिल की बात सुनना।


मोहब्बत एक धुंधला सा धुआं है।


मोहब्बत इंसान को इतना कुछ सीखा देती है जो वो पूरी ज़िन्दगी में नही सीख पाता।


प्यार और युद्ध में सब जायज़ ही होता है।


प्रेम की तरफ से सुख कम और दुःख ज्यादा नसीब होते हैं।


प्रेम-मोहब्बत को आज तक कोई नहीं समझ पाया।


जब पहली बार प्रेम होता है तो हर जीवन का हर पल अद्भुत लगता है।


प्रेम की भावना पवित्र आत्मा में ही जन्म लेती है।


सच्चे प्यार का एक एहसास, बुरे मनुष्य को भी महान बना सकता है।


किसी प्रेमी की रूस्वाई मौत की सजा से भी बुरी होती है।


माँ के प्यार जितना गहरा प्यार किसी का नहीं होता।

The post Hindi Font Love Quotes, Hindi Love Status, Hindi Short Shayari appeared first on LoveSove.com.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 302

Trending Articles